अशाेेेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्यों के बाहर फंसे प्रवासियों की वापसी के लिए खास पोर्टल की शुरुआत की है। यही नहीं, जो लोग दूसरे राज्यों में फंसे हैं या फिर यूपी से अपने राज्य जाना चाहते हैं वो इस पोर्टल के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
जनसुनवाई पोर्टल https://jansunwai.up.nic.in में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज यानी पांच मई की दोपहर से शुरू हो गई है।
कोरोना आपदा के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेहतर काम कर वाहवाही लूटी है और वो हर पल स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
कोरोना वॉरियर्स को सुरक्षा की गारंटी देने के बाद उन्होंने दूसरे राज्यों में फंसे छात्रों की सुध ली तो इसके बाद श्रमिकों (कामगारों) को लेकर बड़ा कदम उठाया।
अब मुख्यमंत्री के निर्देशों पर एनआईसी द्वारा उत्तर प्रदेश के जनसुनवाई पोर्टल jansunwai.up.nic.in पर पंजीकरण की यह सुविधा ‘उत्तर प्रदेश से अन्य राज्य जाने हेतु’ और ‘अन्य राज्यों से उत्तर प्रदेश आने हेतु’ लिंक्स पर उपलब्ध करा दी गई है। यह जनसुनवाई पोर्टल एंड्रॉइड एप पर भी उपलब्ध है।