ब्रेकिंग:

लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का हर हाल में करना है पालन, सावधानी और जागरूकता बहुत जरूरी- केशव प्रसाद मौर्य

अशोक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि कोरोना को मात देने के लिए सरकार द्वारा हर स्तर पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है और विभिन्न स्तरों से सरकार को सहयोग भी मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हम सब लोग मिलकर कोरोना को हर हाल में मात देंगे।

उन्होंने कहा इस महायुद्ध में हमें पूरा संयम और धैर्य बनाए रखना है तथा लाकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का हर हाल में पालन करना है ।उन्होंने कहा कि जब भी बाहर निकले तो मास्क के जरूर लगाएं या गमछे से मुंह ढके रखें।

उन्होंने जनता से अपील की है कि इस संकट की घड़ी में हम सब लोग  प्रधानमंत्री  और  मुख्यमंत्री  के नेतृत्व में कोरोना के विरुद्ध जमकर लड़ाई  लड़ रहे हैं ,और हमारी विजय सुनिश्चित है। हम  करोना संक्रमण के बारे में स्वयं जागरूक हों और अपने आसपास के लोगों को ही जागरूक करें ।

उन्होंने लोगों से अपील की है कि “आरोग्य सेतु  ऐप ” जो लांच किया  गया है, उसे जरूर डाउनलोड करें । यह लोगो के लिये बहुत लाभकारी सिद्ध होगा। यह ऐप  उपयोगकर्ता को  संक्रमित व्यक्ति के निकट आते ही  सतर्क करेगा।

इस ऐप के माध्यम से  कोविड-19 के संक्रमण से स्वयं को बचाने में मदद मिलती है ,साथ ही कोविड-19 से संबंधित व्यक्तियों से दूरी बनाए रखने में भी सहायता मिलती है।

 मौर्य ने कहा प्रधानमंत्री ने 123 करोड़ जनता की महाशक्ति को जगाया है ,यह महाशक्ति  करोना पर हर हाल  मे विजय हासिल करेगी।

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि  ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के  हर संभव इंतजाम किए गए हैं। डिलीवरी सिस्टम को मजबूत किया गया है। गरीबों के खाते में धनराशि दी गई है।

राशन वितरण की व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है। कालाबाजारी /जमाखोरी के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई की जा रही है। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति निर्बाध रूप से होती रहे, इसके पूरे इंतजाम किए गए हैं।

 मौर्य ने बताया कि किसानों की फसल की हार्वेस्टिंग व कटाई में कोई असुविधा न हो तथा उनके आवागमन में कोई असुविधा ना हो इस हेतु सरकार द्वारा व्यापक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

किसानों को उत्पाद का न्यूनतम समर्थन मूल्य हासिल हो, इसके लिए भी सरकार द्वारा बहुत ही प्रभावी व्यवस्था की गई है और यह भी सुनिश्चित कराया जा रहा है, किसानों के उत्पाद की बिक्री आदि के समय सोशल डिस्टेंसिग बनी रहे।

इस बात पर भी जोर दिया गया है कि वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में एफ०पी०ओ० के माध्यम से गांव या खेत से ही उपज की खरीद  को प्रोत्साहित किया जाए।

मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया की नागरिकों को उनकी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं ।फलों एवं सब्जियों की डिलीवरी सिस्टमैटिक ढंग से कराई जा रही है।

दूध भी पहुंचाया जा रहा है ।निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। सरकारी एवं स्वैच्छिक संगठनों के माध्यम से फूड पैकेट वितरित कराए जा रहे हैं तथा शासन स्तर पर विभिन्न प्लेटफार्म पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जा रहा है।

Loading...

Check Also

मंत्री जयवीर सिंह एवं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का जायजा लिया

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ / प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com