अशोक यादव, लखनऊ। राशन की दुकान पर चावल लेने के लिए लाइन में लगी महिला की मौत हो गई।
महिला इंतजार में घंटों धूप में खड़े रहने के चलते गश खाकर गिर गई और बेहोश पड़ी रही।
इसके बाद परिजन अस्पताल तो ले गए उससे पहले महिला ने दम तोड़ दिया।
परिजनों ने आरोप लगाया कि महिला को दो दिन से चक्कर लगवाए जा रहे थे।
शुक्रवार को सालारपुर ब्लाक के गांव मोहदीन नगर की राशन गांव निवासी शमीम बानो (40 वर्ष) पत्नी मैकू अली एक किलोमीटर चलकर प्रहलादपुर में राशन की दुकान पर चावल लेने पहुंची थी।
तीन घंटे तक शमीम धूप में लाइन में लगे रहने के कारण बेहोश होकर गिर पड़ी।
सूचना पर पहुंचे परिजन उसे लेकर कुंवरगांव पहुंचे।
यहां डाक्टर ने महिला को बदायूं रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
इस घटना के बाद कार्डधारकों और परिजनों ने मौके पर हंगामा काटा।
राशन वितरण के वक्त पर्यवेक्षक मौजूद नहीं थे। सूचना पर डीएसओ , निरीक्षक मौके पर पहुंचे।
बताया, महिला पीएचएच कार्डधारक है और सर्वर धीमा होने से उसे राशन मिलने में देरी हुई।
परिजनों का आरोप है कि शमीम बानो दो दिन से चावल लेने को गांव से आ रहीं थीं।
पति बिजनौर जिले के धामपुर में नौकरी करता है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले के संबंध में उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है।