अशोक यादव, लखनऊ। महामारी कोरोना वायरस ने पूरे देश में तबाही मचाई हुई है। रोजाना कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है।
उधर, उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के सैकड़ों मामले सामने आए हैं। इसी बीच, पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है।
अखिलेश ने कहा कि जनता की मदद करने पर योगी सरकार सपा कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज कर रही है। अखिलेश ने ट्वीट कर इस मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरा है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘कोरोनाकाल में सपा के कार्यकर्ताओं द्वारा राशन वितरण व जनता की सहायता करने पर उन पर भाजपा सरकार द्वारा मुक़दमा दर्ज किया जाना अमानवीय व निंदनीय है।
कम्प्यूटर के सामने दिखावे की समीक्षा करने से हालात नहीं सुधरेंगे, सत्ताधारियों को सड़क पर उतरकर सपा की तरह सीधी सेवा करनी होगी।’