अशाेेेक यादव, लखनऊ। कोरोना की वजह से हुए लॉकडाउन में सभी बॉलीवुड फिल्मों की रिलीज पोस्टपोन हो चुकी है। देशभर में सभी सिनेमाघर बंद हैं लिहाजा, तैयार फिल्में भी रिलीज नहीं हो सकती हैं। फिलहाल स्थिति में कोई सुधार नहीं दिख रहा है।
कोरोना के केस बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में निर्माताओं को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो निर्माता अब फिल्मों को ओटीटी प्लैटफॉर्म पर ही रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं।
अक्षय कुमार की लक्ष्मी बम से लेकर अमिताभ बच्चन की गुलाबो सिताबो तक ओटीटी पर रिलीज हो सकती है। जहां कुछ फिल्मों के रिलीज डेट की आधिकारिक तौर पर घोषणा हो चुकी है, वहीं कुछ निर्माता फिलहाल डील फाइनल होने के इंतजार में हैं।
पिछले दिनों ही सलमान खान के मैनेजर ने कहा कि, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म रिलीज करने के विचार को लेकर सोचा जा सकता है। एक बार फिल्म पूरी हो जाए और हम स्थिति को समझ लें, उसके बाद ही हम कोई फैसला लेंगे। हमारे दिमाग में अभी तक कोई अमाउंट नहीं है।
लक्ष्मी बम
अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बम ईद पर रिलीज होने वाली थी। फिलहाल फिल्म के पोस्ट- प्रोडक्शन पर काम चल रहा है। खबरों में है कि ये फिल्म अब डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज कर दी जाएगी।
गुलाबो सिताबो अमिताभ बच्चन- आयुष्मान खुराना की फिल्म गुलाबो सिताबो अप्रैल में रिलीज होने वाली थी। फिल्म अब अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी।
गुंजन सक्सेना जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल’ भी अप्रैल में रिलीज होने वाली थी। फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार था। लेकिन सूत्रों की मानें तो अब फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा।
झुंड अमिताभ बच्चन की फिल्म झुंड 8 मई को रिलीज होने वाली थी। नागराज मंजुले निर्देशित यह फिल्म बहुप्रतीक्षित थी। अब यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है।
लूडो, शकुन्तला देवी वहीं, अनुराग बसु की लूडो नेटिफ्लिक्स पर.. और विद्या बालन अभिनीत शकुन्तला देवी अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीड हो सकती है।
घूमकेतू नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म “घूमकेतू” के रिलीज की घोषणा कर दी गई है। यह फिल्म 22 मई को ओटीटी प्लैटफॉर्म ज़ी 5 पर रिलीज किया जाएगा। पुष्पेन्द्र नाथ मिश्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को फैंटम फिल्म्स और सोनी पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया है।