अशोक यादव, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के चलते दिहाड़ी मजदूरों तथा दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को हो रही समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मकान मालिकों से एक माह का किराया नहीं लेने का निर्देश जारी किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि बिजली और पानी का कनेक्श एक माह तक न काटा जाए उन्होंने पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिये कि पुलिस लाइन अपनी मेस में तैयार भोजन के पैकेट बनवाकर धर्मार्थ, स्वयंसेवी आदि संगठनों के सहयोग से गरीब, जरूरतमन्द, श्रमिकों, निराश्रितों आदि को भोजन उपलब्ध कराएं ताकि कहीं भी कोई नागरिक भूखा न रहे।
लॉकडाउन समीक्षा बैठक अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि श्रमिक भरण-पोषण योजना के माध्यम से 28 मार्च को एक लाख श्रमिकों के खातों में 1000 रुपये की धनराशि अन्तरित की गयी है। योगी ने निर्देश दिये, कि आगामी एक अप्रैल को वाणिज्यिक बैंकों की वार्षिक लेखाबन्दी और दो अप्रैल को राम नवमी के मद्देनजर उस दिन दो घंटे के लिये बैंक खोले जाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा घोषित ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’ को शीघ्र कार्यान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि गेहूं की खरीद अप्रैल के द्वितीय सप्ताह से करायी जाएगी। प्रदेशवासियों को खाद्यान्न, सब्जी, दूध आदि की सुचारु आपूर्ति के लिए सप्लाई चेन को सुदृढ़ किया जाए।