अशोक यादव, लखनऊ। केजरीवाल ने बताया की दुनिया के अनुभवों, डॉक्टरों की टीम और विशेषज्ञों से चर्चा के बाद यह प्लान तैयार हुआ है।
इस प्लान के मुताबिक, एक लाख लोगों का रैपिड जांच से लेकर अगर दिल्ली में रोजाना 30 हजार संक्रमित लोग भी होते हैं तो उनके इलाज का प्लान सरकार ने तैयार कर लिया है।
ये है अरविंद केजरीवाल का 5-T प्लान
पहला टी : कोरोना की बड़े पैनामे पर टेस्ट
दूसरा टी : कोरोना संक्रमितों की ट्रेसिंग
तीसरा टी : कोरोना पीड़ितों का ट्रीटमेंट
चौथा टी : कोरोना के खिलाफ टीम वर्क
पांचवां टी : ट्रैकिंग एंड मॉनिटरिंग
राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के 22 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 525 पहुंच गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोमवार को इसकी सूचना दी।
दिल्ली में 525 मामलों में 329 मरकज मस्जिद से जुड़े मामले हैं, जबकि 168 लोग विदेश से यात्रा करके आए हैं। दिल्ली में कोरोना वायरस से अब तक सात लोगों की मौत हुई है।