अशोक यादव, लखनऊ: कोविड-19 महामारी के बीच जंहा एक तरफ केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान लोगों को जरूरी चीजें उलपब्ध करवाने में जुटी हुई है।
दूसरी तरफ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या की ओर से उनके गृह जनपद प्रयागराज में बेसहारा और भूखे लोगों को भोजन उपलब्ध कराने का कार्य बड़े पैमाने पर शुरु किया गया है।
प्रतिदिन डिप्टी सीएम की ओर से प्रयागराज में साढ़े तीन हजार से चार हजार फूड पैकेट भूखे और जरुरतमंदों को बांटे जा रहे है। इन दिनों पूरा देश कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है। कोरोना का संक्रमण न फैले इसके लिए पूरे देश में लॉकडाउन है।
लोग घरों में कैद हैं, सड़कें सूनी हैं लेकिन लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर उन लोगों पर पड़ रहा है। जो कि रोज कमाने और खाने वाले लोग हैं ऐसे लोगों के पास राशन भी लगभग खत्म हो चुका है।
पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में पांच कारीगर पूरी शुद्धता के साथ भोजन बना रहे है। जबकि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के सहयोगी दिलीप श्रीवास्तव और अरुण गुप्ता स्वयं इन पैकेट को अपनी देखरेख में पैक करा रहे है।
इस दौरान कोरोना को लेकर हाइजीन और सोशल डिस्टैंसिंग का भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है। भोजन के पैकेट सही व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण भी अपनी ओर से मदद कर रहा है।