लखनऊ, 23 मार्च। कोरोना वायरस को लेकर कई राज्यों में लॉक डाउन किये जाने के बाद सोमवार को जनता द्वारा इसको गंभीरता से न लिए जाने पर केंद्र ने नाराजगी जताते हुए सख्त रवैया अपनाया है।
केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से कहा है कि लॉकडाउन का जनता द्वारा सख्ती से पालन करवायें। नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए देश के 22 राज्यों के 75 जिलों में लॉकडाउन है।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकारी निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि, “लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।
कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं।”