ब्रेकिंग:

लॉकडाउन के दौरान यूपी बोर्ड की छूटी प्रयोगात्मक परीक्षार्थियों को मिला अवसर, 9 व 10 जून से होंगी परीक्षाएं

अशाेेेक यादव, लखनऊ। कोरोना वायरस महामारी की वजह से सरकार ने देश में लॉकडाउन लगा दिया है। इस महामारी के दौरान सभी सरकारी ऑफिस के कामकाज ठप हो गए थे। लॉकडाउन 4 में सरकार ने कुछ नियमो और गाइडलाइन के तहत ऑफिस को खोलने का आदेश जारी किया था।

लॉकडाउन के दौरान यूपी बोर्ड की परीक्षाएं चल रही थी जिसे बीच में ही रोकना पड़ गया। हांलाकि अब लॉकडाउन 4 खत्म होने के बाद अनलाक 1 की शुरूआत हो चुकी है।

ऐसे में यूपी बोर्ड में सम्मिलित जो अभ्यर्थी किन्हीं कारणों से प्रयोगात्मक परीक्षा नहीं दे सकें हैं। उन्हें एक और मौका 9 और 10 जून को दिया जा रहा है।

सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि 9 व 10 जून को जिला मुख्यालय पर राजकीय व अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में होने वाली प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होने के लिए छूटे हुए अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर दिया जाएगा।

जारी आदेश के अनुसार जो छात्र प्रयोगात्मक परीक्षा देने से वंचित रह गए हैं और जो उच्च न्यायालय के आदेश पर लिखित परीक्षा में शामिल हुए लेकिन उनके लिए प्रयोगात्मक परीक्षा आयोजित नहीं की गई।

ऐसे छात्रों के लिए 9 और 10 जून को जनपद मुख्यालय के राजकीय और सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा आयोजित होगी।

यूपी बोर्ड जून के अंत में 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम देने की तैयारियों में जुट गया है। 9 व 10 जून को इसीलिए प्रैक्टिकल कराया जा रहा है ताकि इनके नंबर भी जोड़ते हुए अंतिम परिणाम घोषित किया जा सके।

Loading...

Check Also

त्यौहार स्पेशल गाड़ियों के संचलन हेतु अपर मंडल रेल प्रबंधक ने बनारस – छपरा रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : रेल परिचालन में संरक्षा, यात्रियों की सुरक्षा के त्यौहार …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com