अशोक यादव, लखनऊ। तहसीलदार अरविंद कुमार को मारने के आरोप में कन्नौज के भाजपा सांसद सुब्रत पाठक समेत 4 नामजद व 25 अज्ञात के खिलाफ तहसीलदार ने एफआईआर दर्ज कराई है।
लॉकडाउन के दौरान गरीबों में राशन ठीक तरह से वितरित न करने के आरोप में बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक और उनके समर्थकों पर तहसीलदार को उनके सरकारी आवास में घुसकर पीटने का आरोप लगा है।
मामले में सांसद सुब्रत पाठक समेत 25 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। इसकी जानकारी कानपुर रेंज आईजी मोहोत अग्रवाल ने दी। आईजी के मुताबिक, तहसीलदार की तहरीर पर सांसद सहित चार नेताओं और 25 के अज्ञात खिलाफ का मुकदमा दर्ज किया गया है।
सांसद ने गरीबों की एक लिस्ट बनाकर राशन वितरण करने को कहा था। इसकी सूची कन्नौज सदर के तहसीलदार अरविन्द कुमार को सौंपी गई थी। लेकिन उनके दफ्तर को शिकायत मिली कि लोगों को राशन नहीं मिल रहा है।
आरोप है कि इस पर सांसद भड़क गए और वे तहसीलदार अरविन्द कुमार को फोन कर धमकाया जिसके बाद वह सरकारी आवास पहुंच गए। इस दौरान सांसद व उनके समर्थकों ने तहसीलदार को पीटा।