अशोक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1337 पहुंच गई।
इस वजह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में हाॅट स्पाॅट्स में सभी की टेस्टिंग व हाॅटस्पाॅट्स के बाहर भी लोगों की टेस्टिंग कराने को कहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि अंतर्जनपदीय और अंतर्राज्यीय आवागमन सख्ती से रोका जाए।
बाॅर्डर से शिकायत मिली है कि कुछ कंटेनर ट्रकों में छिपकर लोग आ रहे हैं।
झांसी और ललितपुर बाॅर्डर पर बहुत सारे ऐसे लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है।
यह कृत्य गैरकानूनी है हर हाल में सभी लोग नियमों का और लाॅकडाउन का पालन करें।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि कानपुर, सहारनपुर व मेरठ जैसे जनपद, जहां टेस्टिंग का लोड ज्यादा है, वहां के लिए मुख्यमंत्री ने आज बैठक में विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
प्रदेश में अब तक एक करोड़ लोगों ने आरोग्य सेतु एप डाउनलोड किया है।
यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। प्रदेश में लगभग छह करोड़ स्मार्ट फोन हैं कोशिश की जाए।
सभी लोग इस एप को डाउनलोड करें, जिससे कोरोना को लेकर अलर्ट मिलता रहे।
अभी तक 150-200 अलर्ट भी मिले हैं, जिन्हे उपयोग में लाया जायेगा।