अशाेेेक यादव, लखनऊ। फेेेेसबुक की स्वामित कंपनी व्हाट्सएप के दुनिया भर में लाखों-करोड़ों यूज़र हैं। व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए नए नए तरीके के अपडेट लाता रहता है।
इतना तो सभी को पता है कि व्हाट्सएप चलाने के लिए आपके पास मोबाइल नंबर और इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है।
लेकिन क्या हम लैंडलाइन नंबर से भी व्हाट्सएप चला सकते हैं? तो जी हां आप लैंडलाइन नंबर पर भी व्हाट्सएप चला सकते हैं जिसके लिए आपको व्हाट्सएप बिजनेस ऐप को डाउनलोड करना होगा।
लैंडलाइन नंबर पर जानें कैसे बनाए व्हाट्सऐप अकाउंट
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में वॉट्सऐप बिजनस ऐप डाउनलोड करें
- ऐप इंस्टॉल होने के बाद नियम व शर्तों से सहमति कर continue पर टैप करें’
- अब आपसे आपका कंट्री कोड और फोन नंबर पूछा जाएगा। लैंडलाइन नंबर यहां एंटर करें लेकिन उससे पहले 0 लगाएं
- चूंकि आपने लैंडलाइन नंबर एंटर किया है इसलिए आपको OTP नहीं मिल पाएगा। आप Call me ऑप्शन पर टैप कर सकते हैं
- अब आपको ओटीपी के लिए आपके वॉट्सऐप लैंडलाइन नंबर पर एक कॉल मिलेगी। ओटीपी को ध्यान से सुनें। अब ऐप में ओटीपी डालें और इस तरह आपका नंबर वेरिफाई हो जाएगा
- वेरिफिकेशन के बाद, प्रोफाइल पिक्चर सेट करें और नाम व दूसरी जानकारियां भर लें। अब आप अपने लैंडलाइन नंबर के इस्तेमाल के जरिए स्मार्टफोन में वॉट्सऐप इस्तेमाल कर सकते हैं
Loading...