अशोक यादव, लखनऊ। कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए देश में लाॅकडाउन की अवधि बढ़ा दी गयी है।
कोरोना पर विजय पाने के लिए लाॅकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग ही एक मात्र कारगर हथियार है।
लेकिन लाॅकडाउन के बीच लाखों गरीब, मजदूर और निराश्रित लोगों के भोजन का प्रबंध करना भी बड़ी चुनौती है।
हालांकि भूख की समस्या को हल करने में सरकार को समाजसेवी संस्थाओं और एनजीओ का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
जय गुरु देव धर्म विकास संस्था उज्जैन के तहत बाबा जयगुरुदेव असहाय उदरपूर्ति अभियान शुरू किया गया है।
जिसके अंतर्गत लखनऊ जनपद में कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन के बाद प्रतिदिन तहसील मोहनलालगंज में बागेश्वर द्विवेदी के नेतृत्व में विगत दिनों की तरह लवल, मदारीखेड़ा, करनपुर, मस्तीपुर, फत्तेखेड़ा, नेवलखेड़ा, गनियार, केसरीखेड़ा, धनवारा, इमिलियाखेड़ा, सिसेंडी, भीलमपुर में असहाय लोगों को नागेश्वर द्विवेदी, ललित शुक्ला, अभिलाष यादव, राकेश शुक्ला ,नरेश तहसील प्रशासन द्वारा नियुक्त संग्रह अमीन पुणेन्द्र कुमार त्रिवेदी के द्वारा लंच पैकेट का वितरित किया गया।