ब्रेकिंग:

लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ योगी सख्त, जवाबदेही तय करने के दिये निर्देश

अशाेक यादव, लखनऊ। सूबे में जब से बीजेपी सरकार का गठन हुआ है सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश से भ्रष्टाचार मिटाने के दावे करते नजर आए हैं। ऐसे में लापरवाह सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ मुख्यमंत्री ने आज हुई बैठक में सख्त निर्देश जारी किए।

इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं के समाधान से सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों की जवाबदेही तय करने के निर्देश दिए।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार लोगों की समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण के लिए प्रतिबद्ध है, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान मुख्य सचिव तथा पुलिस महानिदेशक से कहा कि ब्लॉक, थाना तथा तहसील स्तर के कार्यालयों में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित की जाए और उनके द्वारा आम आदमी की समस्याओं के निस्तारण की मॉनिटरिंग भी की जाए।

उन्होंने ने कहा कि सभी कार्यालयों में ऑनलाइन प्रार्थना पत्र देने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही, शिकायतों के निस्तारण की मॉनिटरिंग भी की जाए। उन्होंने कहा कि लापरवाह कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाही की जाएगी।

Loading...

Check Also

“राष्ट्रीय एकता दिवस” पर अधिकारी क्लब से आकाश गंगा तक एकता दौड़ आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर मंगलवार 29 अक्टूबर,2023 …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com