लखनऊ। राजधानी लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने लापरवाह इंस्पेक्टरों पर पर सख्त कार्रवाई की है। पुलिस कमिश्नर ने गोमतीनगर थाना प्रभारी रहे अमित दुबे,चिनहट प्रभारी रहे सचिन सिंह और जानकीपुरम प्रभारी रहे मोहम्मद अशरफ को लाइन हाजिर किया है। इतना ही नहीं उन्होंने 10 इंस्पेक्टरों का ट्रान्सफर भी कर दिया है। जिसके बाद नए थाने गोमतीनगर विस्तार की कमान इंस्पेक्टर राम सूरत सोनकर मिली है।
वहीं संतोष कुमार सिंह बने हजरतगंज के नये एसएचओ बने हैं।प्रमेन्द्र कुमार सिंह को गोमतीनगर का एसएचओ व विभूतिखण्ड का श्याम बाबू शुक्ला को बनाया गया है। आलमबाग से ट्रांसफर होकर सरोजनीनगर के नये एसएचओ आनंद कुमार शाही बने हैं। राजीव द्विवेदी को विभूतिखण्ड थाने से आलमबाग का थाना प्रभारी बनाया गया है। क्षितिज त्रिपाठी को क्राइम ब्रांच से चिनहट थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं धीरेंद्र उपाध्याय को गोसाईगंज से ट्रांसफर कर कृष्णानगर का नया एसएचओ बनाया गया है। तेज प्रकाश सिंह पुलिस लाइन से जानकीपुरम थाना प्रभारी बने हैं।