ब्रेकिंग:

लाउडस्पीकर विवाद के बीच कांग्रेस नेता राशिद अल्वी का बड़ा बयान, कहा- लाउडस्पीकर पर बैन लगा देना चाहिए

नई दिल्ली। इन दिनों देशभर में लाउडस्पीकर को लेकर विवाद चल रहा है। इस विवाद पर बयानबाजी का दौर भी जारी है। वहीं अब देश में छिड़े इस विवाद के बीच कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने बयान दिया है। उन्होंने लाउडस्पीकर पर पाबंदी की मांग की है। राशिद अल्वी ने कहा कि अगर झगड़े का कारण लाउडस्पीकर ही है तो तमाम जगह पर इसको बंद करने देना चाहिए।

कांग्रेस नेता ने कहा, पिछले आठ साल देश में लोगों के बीच झगड़े हो रहे हैं। लाउडस्पीकर पर पाबंदी लगा दी जानी चाहिए। अगर झगड़े का कारण लाउडस्पीकर ही है तो तमाम जगह पर इसको बंद कर देना चाहिए। वहीं राशिद अल्वी ने आगे कहा कि विकास का नाम तो सिर्फ जुबान पर है। इस देश में नफरत की आंधी है जिसके लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा साहब जिम्मेदार हैं।

राशिद अल्वी ने इससे पहले दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा पर भी राय दी थी। उन्होंने कहा कि देश का माहौल बहुत खराब है। देश के कई हिस्सों में इस तरह की घटनाएं हुई हैं। ये सब सरकार के माध्यम से हुआ। वहीं उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन चाहता तो ऐसा नहीं होता। जहांगीरपुरी में जो हुआ है वो जानकर कराया गया। अगर लाउडस्पीकर झगडे़ की जड़ है तो तमाम मजहबी जगहों पर लाउडस्पीकर पर बैन लगा देना चाहिए।

Loading...

Check Also

रतन टाटा : एक बेमिसाल व्यक्तित्व, वास्तविक भारत रत्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के ब्रीच …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com