ब्रेकिंग:

लर्निंग आउटकम परीक्षा में प्रश्नन पत्र कम पड़ जाने व देर से आने पर अव्यवस्थित ढंग से हुई परीक्षा

  • विद्ययालयो में नहीं पहुचे पर्यवेक्षक 
  • देर शाम तक बीआरसी भाग्यनगर में होती रही परीक्षा पुस्तिका जमा 
दिबियापुर । सैट-2 परीक्षा के सम्बन्ध में जनपदों में कुछ अराजक तत्वों द्वारा तरह तरह की भ्रांतियां फैलायी जा रही हैं, जैसे- “जिस स्कूल का रिजल्ट 70 प्रतिशत  से कम होगा वहाँ के शिक्षकों का एक इंक्रीमेंट रुक जाएगा” । यह पूर्णतया भ्रामक एवम असत्य खबर है। ये परीक्षाएं बच्चों के लर्निंग आउटकम पर आधारित विषय वार उपलब्धि स्तर के आकलन के लिये भाग्यनगर व्लाक में 160 प्राइमरी व 62 पूर्व माधयमिक विधालय में बुधवार को सम्पन्न हुई। भाग्यनगर ब्लाक के बहुत से स्कुलो में प्रश्न पत्र कम पड़ गए जिसकी जानकारी शिक्षा विभाग को दी गयी बाद में परीक्षा होने से पूर्व  डायट अजीतमल के प्राचार्य ने बीआरसी भाग्यनगर में आकर प्रश्न पत्र दिये वही वीआरसी कर्मियों ने आनन फानन में विधालयो में प्रश्न पत्र पहुचाये तब परीक्षा साढ़े 10 बजे से शुरू हुई जो 12:30 बजे तक चली । परीक्षा समाप्ति होने के बाद शिक्षकों ने बीआरसी भाग्यनगर आकर प्रपत्र जमा किये जो शाम तक जमा होते रहे। वही शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार बताया गया कि लर्निंग आउटकम  परीक्षा परिणाम के आधार पर ही बच्चों को आवश्यक सुपोर्टिव सुपरविजन प्रदान किया जा सकेगा ।इसी के आधार पर विभिन्न मॉड्यूल को कक्षा शिक्षण में लागू किया जा सकेगा एवम कक्षा कक्ष का वातावरण सुधारने के लिये अपेक्षित प्रयास किया जा सकेगा। तत्क्रम में ए आर पी  द्वारा विद्यालयों का सपोर्टिव सुपरविजन  एवम शिक्षकों को ऑनसाइट हैंडहोल्डिंग किया जाएगा।  शिक्षकों को पूरी ईमानदारी से शिक्षण कार्य करने हेतु प्रोत्साहित करें। भाग्यनगर ब्लाक में कुल पंजिकृत छात्र 16153 थे । उधर शिक्षको ने बताया की स्कुलो में पर्यवेक्षक नही पहुचे व प्रश्नपत्र कम पड़ गए थे ।
Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com