राहुल यादव, लखनऊ।
प्रधानमंत्री के समीक्षा बिन्दुओं ‘‘प्रगति’’ की समीक्षा बैठक मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैैैैठक में विभागवार लम्बित प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की गयी।
मुख्यसचिव ने कहा, अधिकारी लम्बित प्रकरणों में समयबद्ध-तत्परता के साथ कार्यवाही कर निर्धारित समय-सारिणी से शत-प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित कराएं।
निस्तारित प्रकरणों की विभाग पुनः समीक्षा कर सुनिचिश्त कर लें कि उनमें अब कोई कार्यवाही अपेक्षित नहीं है।
अधिकारियों से कहा कि प्रगति की अद्यतन स्थिति का अद्य़ावधिक स्टेटस नियोजन विभाग को नियमित रूप से एवं समय से उपलब्ध कराएं ताकि वह ‘‘प्रगति’’ वेब पोर्टल पर अपलोड हो सके। इससे पूर्व राजस्व, विद्युत, वन, एमएसएमई, ग्रीवान्स रिड्रेसल आदि से सम्बन्धित प्रकरणों पर विभाग व बिन्दुवार विस्तृत चर्चा की गयी तथा समयबद्ध निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देेश दिए गए। बैठक में राजस्व, नियोजन, कृषि, ऊर्जा, औद्योगिक विकास, ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज, लोक निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव सहित सम्बन्धित अन्य विभागों व प्राधिकरणों के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि तथा वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर, जिलाधिकारी अमेठी सहित सम्बन्धित जनपदीय अधिकारीगण आदि भी उपस्थित थे।