अशाेेेक यादव, लखनऊ। सेना ने लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प के बाद सेना के जवानों के लापता होने की मीडिया रिपोर्ट का खंडन करते हुए गुरुवार को कहा कि कोई सैनिक लापता नहीं है।
सेना के प्रवक्ता ने कहा, “यह स्पष्ट किया जाता है कि कोई जवान लापता नहीं है।” उन्होंने कहा कि यह बयान अमेरिकी अखबार ‘न्यूयार्क टाइम्स’ में बुधवार को प्रकाशित एक आलेख के संदर्भ में है।
गौरतलब है कि सोमवार रात गलवान घाटी में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प में एक कर्नल समेत 20 जवान शहीद हो गये।
दोनों देशों के बीच लगभग पांच दशक बाद हुई इस झड़प में चार सैनिक गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। इससे पहले अक्टूबर 1975 में सीमा पर संघर्ष में भारतीय सैनिक शहीद हुए थे।