अशाेक यादव, लखनऊ। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी पहली, दूसरी के तर्ज पर 3 जून को होने वाली तीसरी जीबीसी भी भव्य और ऐतिहासिक होने वाली है। कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए कई दिग्गज कारोबारियों को आमंत्रित किया गया है, जिसमें शनिवार तक 62 उद्योगपतियों ने आने की पुष्टि भी की है।
उत्तर प्रदेश में पहली बार रिकॉर्ड 2090 औद्योगिक परियोजनाओं की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरमनी देश के दिग्ग्ज उद्योगपतियों की मौजूदगी में होगी। इसी के साथ करीब 75 हजार करोड़ रुपये के निवेश से इन प्रोजेक्टस को धरातल पर लाने का काम शुरू हो जाएगा। इनके जरिए दो लाख लोगों के लिए रोजगार के रास्ते भी खुलेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे और 75 हजार करोड़ रुपए के दो हजार से अधिक की परियोजनाओं का डिजिटली भूमि पूजन करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे।
जीबीसी थ्री में देश और विदेश के नामी उद्योगपति अपने विचार भी साझा करेंगे। कार्यक्रम में साढ़े पांच हजार करोड़ से अधिक की सरकारी परियोजनाओं का भी भूमि पूजन होगा। इसमें 38 सौ करोड़ की लागत से यमुना एक्सप्रेस वे क्षेत्र में बनने वाला मेडिकल डिवाइस पार्क भी शामिल है।