ब्रेकिंग:

लखनऊ स्नातक सीट से कान्ति सिंह ने किया नामांकन

अशाेक यादव, लखनऊ। लखनऊ खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य पद के लिए कांति सिंह ने शुक्रवार को नामांकन किया। कांति सिंह इसी सीट से वर्ष 2014 से 2020 तक विधान परिषद् सदस्य भी रही हैं।

कांति सिंह ने मण्डलायुक्त कार्यालय में कोरोना प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए अपना नामांकन कराया। नामांकन के समय उनके साथ में पूर्व एमएलसी डाॅ. एस.पी. सिंह (, सुशील कुमार, हर्षित सिंह, ज्ञानेन्द्र कुमार, कान्ति सिंह के जिला प्रतिनिधि राजबहादुर सचान, एमएलसी राजबहादुर सिंह चंदेल (नेता निर्दल समूह), गरिमा सिंह, दीपा सिंह, कुमुद सिंह, विभा सिंह, रमा सिंह, एडवोकेट धर्मेन्द्र शर्मा, एडवोकेट अरविन्द सिंह, प्रबोध कुमार एवं अन्य सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

पत्रकारों से वार्ता के दौरान महिलाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाना, बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराना, युवाओं के लिए कॅरियर काउंसलिंग कराना, रोजगार मेला लगवाना, अन्वेषण-नवाचार और तकनीकी उपक्रमों को दूर-दराज के गांवों तक पहुंचाना, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को पुरानी पेंशन व्यवस्था दिलाना, बेरोजगारों/स्नातकों की समस्याओं के निदान हेतु ठोस कदम उठाना, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को उचित वेतन दिलाना एवं वित्तविहीन शिक्षकों को सरकार की ओर से उचित मानदेय दिलाने की दावा किया है।

Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com