अशाेक यादव, लखनऊ। आजमगढ़ से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर विजयी हुई दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ ‘ ने थोड़ी देर पहले सीएम योगी से मुलाक़ात की। इस दौरान उन्होंने सीएम योगी का अपनी जीत के प्रति आभार जताया। उनकी ये मुलाक़ात सीएम आवास पर हुई। इस दौरान सीम योगी ने सांसद निरहुआ का स्वागत किया और उनके सफल राजनीतिक जीवन के लिए कामना की।
गौरतलब है कि हालिया संपन्न यूपी लोकसभा उपचुनाव में आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट पर भाजपा ने जीत हासिल की है। दिनेश लाल यादव ने आजमगढ़ लोकसभा सीट पर अपने प्रतिद्वंदी सपा के धर्मेंद्र यादव को पराजित किया है। अपनी जीत को लेकर निरहुआ ने सीएम योगी और पार्टी का आभार जताया है।
Loading...