अशाेक यादव, लखनऊ। लखनऊ में UPSSC के अभ्यार्थियों ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन किया। जिसके बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर ईको गार्डन भेज दिया। इन सभी अभ्यर्थियों का आरोप है कि परिक्षा में सफल होने के बाद भी अभी तक इनको नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है।
लखनऊ में सीएम आवास के बाहर UPSSC के अभ्यार्थियों ने आज सुबह घेराव किया। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आयोग के अध्यक्ष के खिलाफ भी नारेबाजी की और प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।
अभ्यार्थियों का कहना है कि 2018 में आयोग ने वीडीओ का पद निकाला था जिसमें सफल होने के बाद भी अभी तक इन्हें नियुक्ति पत्र नहीं दिया अधिकारियों की तरफ से भी कुछ स्पष्ट नहीं बताया जा रहा। अभ्यार्थियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया जिसके बाद सभी को ईको गार्डन भेज दिया गया।