लखनऊ। कोरोना महामारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पहले से और गंभीर हो गया है। मरीजों को दुश्वारियों से बचाने के लिए आईसोलेशन वार्ड के लिए 150 बेड आरक्षित किए हैं।
इसके लिए दो अस्पतालों को चुना गया है। सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित की है। इससे निपटने के लिए आईसोलेशन बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है।
डीएम की ओर से सीएमओ को पत्र भेजकर लोकबंधु व औरंगाबाद स्थित ईएसआई हॉस्पिटल में बेड रिजर्व किए जाने के निर्देश दिए हैं।
डॉ. नरेंद्र अग्रवाल के मुताबिक लोकबंधु अस्पताल में करीब 165 बेड पर मरीजों की भर्ती की जा रही है। इसमें 100 बेड का आईसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश दिए गए हैं। ईएसआई हॉस्पिटल में पहले चरण में 50 बेड का आईसोलेशन वार्ड बनाए जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिन अस्पतालों में वेंटिलेटर व मॉनीटर आदि की सुविधा है। उनमें भी बेड बढ़ाए जाएंगे। मास्क, दवा व जांच किट आदि का इंतजाम पुख्ता रखने के निर्देश दिए गए हैं।