अशाेक यादव, लखनऊ। भारत अपने स्वाभिमान के साथ समझौता नहीं करेगा, इसके परिणाम चाहे जो हो। हम अपनी रक्षा प्रणाली को मजबूत कर रहे हैं और इसके लिए आवश्यक है कि भारत की धरती पर अत्याधुनिक हथियारों का निर्माण शुरू हो। इसके लिए कदम उठाए जा रहे हैं। यह कहना है देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का।
उन्होंने यह बातें आज लखनऊ इंटेलेक्चुअल फाउंडेशन द्वारा आयोजित सांसद से सीधा संवाद कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कही। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश रक्षा क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है, अब हमें अत्याधुनिक हथियार दूसरे देशों से नहीं मगाने पड़ेंगे,बल्कि करीब 309 हथियारों का निर्माण अब भारत की धरती पर होगा।
इतना ही नहीं इस हथियार को बनाने वाले भी भारतीय ही होंगे, यदि कोई तकनीक की कमी पड़ती है तो बाहर से विशेषज्ञ बुलाए जाएंगे, लेकिन हथियार भारत की धरती पर ही बनेगा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का ही नतीजा है कि मौजूदा दौर में भारत की प्रतिष्ठा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ी है।
अमेरिका जैसा शक्तिशाली देश भारत की बात को ना सिर्फ गंभीरता से सुनता है, बल्कि उस पर अमल भी करता है।साल 2014 के पहले दुनिया के अन्य देश भारत की बात को उतनी गंभीरता से नहीं लेते थे, लेकिन अब दुनिया का कोई भी देश हो, वह भारत की बात को गंभीरता से लेता है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा गोमतीनगर रेलवे स्टेशन
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि गोमती नगर रेलवे स्टेशन अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जाएगा, यहां पर पीपीपी मॉडल पर सारी व्यवस्थाएं लोगों को मुहैया कराई जाएंगी। इसके लिए कार्य भी शुरू हो गया है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि जल्द ही लखनऊ में निर्माणाधीन आउटर रिंग रोड का कार्य भी पूरा हो जाएगा।