अशाेक यादव, लखनऊ। कुशीनगर से बड़ी खबर सामने आ रही है। सपा नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर पथराव हुआ है। पथराव से काफिले में चल रही कई गाड़ियों को नुकसान हुआ है। कई गाड़ियों के शीशे टूट गए हैं। सपा नेताओं ने पथराव का आरोप बीजेपी समर्थकों पर लगाया है।
स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा ने पिता पर हमले का आरोप बीजेपी पर लगाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी समर्थकों ने ये हमला किया है। इस हमले में करीब एक दर्जन गाड़ियों के शीशे टूट गए हैं। यह घटना खलवा पट्टी गांव के पास हुई बताई जा रही है। फिलहाल इस घटना से सपा में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक सपा नेताओं ने घटना के बाद रोड जाम कर दिया है और प्रदर्शन शुरू कर दिया है।