ब्रेकिंग:

लखनऊ सदर बाजार का इलाका सील, उत्तर प्रदेश में कोरोना के अबतक 172 मामले, 47 तबलीगी जमात से जुड़े

अशोक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 172 हो गई है। इसमें से 47 मामले तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं।

लखनऊ में अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य अमित मोहन ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 14 जिलों से ये मामले सामले आए हैं।

अमित मोहन ने बताया कि कोरोना की टेस्टिंग के लिए कुल 3583 सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 3264 नेगेटिव आए हैं और 172 मामले पॉजिटिव हैं।

अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया कि दिल्ली के निजमामुद्दीन स्थित मरकज में शामिल होने वाले तबलीगी जमात के कुल 1203 लोगों को चिन्हित किया गया है। ये सभी लोग क्वारंटाइन में रखे गए हैं। वहीं जमात के 47 लोग कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं।

अवनीश अवस्थी ने बताया कि लखनऊ सदर बाजार का इलाका सील कर दिया गया है। इसको इंफेक्शन फ्री बनाने के लिए काम चल रहा है। यहां के हर घर की जांच की जा रही है।

इस दौरान मौके पर मौजूद रहे कृषि सचिव ने कहा कि फसल कटाई का समय आ गया है। ऐसे में हमने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए फसल कटाई की इजाजत दे दी है।

Loading...

Check Also

राजपाल सिंह यादव पैतृक गांव सैफई में पंचतत्व में विलीन

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा जी श्री …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com