अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी की कमान एक बार फिर संभालने के बाद सीएम योगी एक्शन में आ गए हैं। शपथ ग्रहण के दुसरे दिन ही यानी आज वो अपनी कैबिनेट के साथ पहली बैठक कर रहे हैं। अब पहली कैबिनेट में क्या बड़ा फैसला होता है, सब इसी बारे में सोच रहे हैं। इस बैठक में स्वतंत्र देव सिंह, आशीष पटेल, रजनी तिवारी, जसवंत तिवारी, भूपेंद्र चौधरी पहुंचे हैं।
बैठक में सरकार ने बड़ा फैसला किया है। फ्री राशन की योजना अब तीन महीने के लिए बढ़ा दी गई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम योगी ने इस फैसले का ऐलान किया।
सीएम योगी ने PC में कहा कि, यूपी की 15 करोड़ जनता को अगले तीन माह तक मुफ्त राशन मिलता रहेगा। कोरोना महामारी के दौरान ये योजना शुरू की गई थी। उन्होंने बताया कि मार्च 2022 में खत्म हो रही इस योजना को अब जून 2022 तक जारी रखा जाएगा।
सीएम के एलान के मुताबिक राज्य में अन्त्योदय कार्ड वालों को 35 किलो अनाज के साथ एक किलो चीनी, दाल, नमक और एक लीटर तेल भी फ़्री मिलता रहेगा।
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि इस फैसले सीधे 15 करोड़ लोगों को जिंदगी बदलेगी। वहीं, बृजेश पाठक ने कहा कि सरकार लगातार गरीबों का ध्यान रख रही है और करोड़ों परिवार को इसका सीधे लाभ मिलेगा।
कैबिनेट बैठक राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि योगी 2.0 की आज पहली कैबिनेट बैठक है और आज की इस बैठक में संभव है कि कोई महत्वपूर्ण निर्णय लिया जाएगा और विभागों के वितरण को लेकर भी इस बैठक में चर्चा हो सकती है।
उत्तर प्रदेश की सियासत के कई मिथक तोड़ते हुए योगी ने लगातार दूसरी बार प्रदेश की कमान संभाल ली है।