ब्रेकिंग:

लखनऊ: विधानसभा चुनाव 2022 में BSP की हार का कारण जानने में जुटीं मायावती

अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में सभी 403 सीट पर प्रत्याशी उतारने के बाद भी बहुजन समाज पार्टी सिर्फ एक ही सीट जीत पाई। बहुजन समाज पार्टी के चुनाव में मात्र एक विधानसभा सीट तक सिमटने को लेकर राजनीति के बड़े पंडित भी काफी हैरान हैं। प्रत्याशियों के हार का कारण जानने के लिए मायावती ने सभी प्रत्याशियों के साथ रविवार को पार्टी के सभी प्रमुख पदाधिकारियों को भी तलब किया है।

403 विधानसभा क्षेत्र में अपने प्रत्याशी उतारने वाली बसपा को सिर्फ बलिया की रसड़ा सीट पर ही जीत मिली है। बसपा विधायक दल के नेता रहे उमाशंकर सिंह ने रसड़ा से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की।

बसपा प्रमुख मायावती लखनऊ में पार्टी के राज्य मुख्यालय में प्रत्याशियों की हार के कारणों की समीक्षा करेंगी। इसी कारण उन्होंने बसपा से चुनाव लड़े सभी प्रत्याशी व पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है।

पार्टी के खराब प्रदर्शन के कारणों की समीक्षा करने के लिए बसपा प्रमुख मायावती ने बैठक में न केवल एक जीते विधायक बल्कि 402 हारे प्रत्याशियों और पार्टी पदाधिकारियों को भी बुलाया है। इतने खराब प्रदर्शन के पीछे तमाम कारण है। कारणों की समीक्षा करने के साथ ही 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी को नए सिरे से खड़े करने को लेकर मायावती ने रविवार को बसपा प्रदेश मुख्यालय में यह बैठक बुलाई है।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com