अशाेेेक यादव, लखनऊ। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी होने की घड़िया नजदीक आ रही हैं। दोपहर 12 बजे upmsp.edu.in , upresults.nic.in और upmspresults.up.nic.in पर रिजल्ट जारी किया जाएगा।
यानी नतीजों में 2 घंटे से भी कम का समय रह गया है। इस बार का परिणाम पिछले साल की तरह ही फीलगुड वाला रहने के आसार हैं। सूत्रों के अनुसार परिणाम में कोई बड़े उलटफेर के आसार नहीं है।
कुछ ही घंटों में उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा लखनऊ में नतीजों की घोषणा करेंगे। इसी के साथ परीक्षा में शामिल 50 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हो जाएगा।
इस बार 10वीं-12वीं की परीक्षा एक साथ 18 फरवरी को शुरू हुई थीं। 10वीं की परीक्षा 3 मार्च जबकि इंटर की परीक्षा 6 मार्च को समाप्त हुई थी। इस बार कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मूल्यांकन कार्य बाधित हुआ। इसलिए परीक्षा परिणाम एक माह देरी से जारी हो रहा है।