अशाेक यादव, लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी के नेतृत्व में पार्टी विधायक दल की बैठक शनिवार को यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में शुरू हो गयी।
यूपी विधानसभा चुनाव में सपा गठबंधन में शामिल रालोद ने आठ सीटों पर जीत हासिल की थी। इस बैठक में पार्टी विधायक दल का नेता चुना जाएगा। इससे पहले यह बैठक 21 मार्च को होनी थी जिसे अपरिहार्य कारणों का हवाला देते हुए 26 मार्च तक के लिए टाल दिया गया था। पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने ट्वीट कर लोगों से सुझाव मांगे थे ।
उन्होंने कहा था ”मैं रालोद कार्यालय के नवनिर्वाचित विधायकों के साथ 26/3/2022 को लखनऊ में बैठूँगा। अगर आप अपने विधायकों के कार्यशैली और व्यवस्थाओं को लेकर कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो टीमआरएलडी@राष्ट्रीयलोकदल.काम पर ईमेल करें।”
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में सपा गठबंधन ने 125 सीट जीती थी, इनमें से 33 सीट पर अपने प्रत्याशी उतारने वाले राष्ट्रीय लोकदल को आठ सीट मिली थी जबकि 2017 में इनका एक ही विधायक था।