ब्रेकिंग:

लखनऊ: राज्यपाल व योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को होली की दी बधाई

अशाेक यादव, लखनऊ। होली के मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के लोगों को बधाई दी। राज्यपाल 17 मार्च को गणमान्य नागरिकों से भेंट करेंगी। अपने बधाई संदेश में राज्यपाल ने कहा है कि रंगों का त्यौहार होली सामाजिक सौहार्द का पर्व है और लोगों के जीवन में खुशी, उत्साह व आशा का संचार करता है।

उन्होंने कामना की कि उमंग और उल्लास का यह पर्व हमारी सांस्कृतिक विविधता में निहित राष्ट्रीय चेतना को और शक्ति प्रदान करे। राज्यपाल ने लोगों से अपील की कि वे कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए सुरक्षित होली मनाएं।

कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने बधाई संदेश में कहा कि होली भारत की सनातन परम्परा का प्रमुख पर्व है। उन्होंने कहा कि होली का पर्व हमें अधर्म, असत्य व अन्याय जैसी नकारात्मक प्रवृत्तियों से लड़ने की प्रेरणा देता है। हमारे पर्व व त्योहारों में शोक व संताप का कोई स्थान नहीं है, लेकिन हर्षाेल्लास के प्रतीक इन पर्वांे में जोश के साथ होश भी आवश्यक है।

वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रंगों के पर्व होली पर प्रदेश व देशवासियों को शुभकामनाएं दी है। बुधवार को जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि सभी वर्गों एवं समुदायों के बीच भाईचारा और मेलमिलाप हो, यही इस पर्व की पवित्रता है।

इस दिन को सांप्रदायिक सौहार्द तथा एकता के पर्व के रूप में मनाया जाना चाहिए। अखिलेश यादव ने देश व प्रदेशवासियों से कहा है कि समाज को तोड़ने वाली ताकतों को अलग-थलग करने के साथ अब सामाजिक सद्भाव और परस्पर विश्वास को मजबूत बनाने का संकल्प लेना होगा।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com