अशाेक यादव, लखनऊ। राजधानी के आदर्श कारागार में सोमवार सुबह उम्रकैद की सजा काट रहे एक कैदी ने चद्दर का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कारागार के अधिकारियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं कैदी के घर वालों को फोन कर जानकारी दे दी गई है।
दरअसल, आज सुबह राजधानी के आदर्श कारागार में कैदियों की गिनती हो रही थी, इसी बीच सुनील कुमार नाम के कैदी के ना होने की जानकारी मिली, जिसके बाद कैदी की खोज शुरू की गई, कारागार प्रशासन को सुनील कुमार बैरक के पीछे पानी के पाइप से लटकता हुआ दिखाई दिया, कैदी के गले मे चद्दर का फंदा था, आनन फानन में कैदी को उतारकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि कानपुर के घामना बुजुर्ग निवासी सुनील कुमार को साल 2014 में फतेहगढ़ कारागार से स्थानांतरित कर लखनऊ के आदर्श कारागार लाया गया था। उसके बाद बीते 8 सालों से सुनील आदर्श कारागार में सजा काट रहा था।