अशाेक यादव, लखनऊ। गुरुवार को सीएम योगी ने दूसरे कार्यकाल में अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्य मंत्री रहे मोहसिन रजा को राज्य हज कमेटी का चेयरमैन बनाया है। बता दें कि मोहसिन रजा से पहले लंबे वक्त तक ये पद रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के पास था।
इससे पहले मोहसिन रजा ने कहा कि उन्हें कैबिनेट में शामिल नहीं किया गया है, इसका मतलब कुछ और नहीं है। बीजेपी रोटेशन पर काम करती है। एक व्यक्ति को काम दिया फिर दूसरे को देती है। मैं संगठन के लिए काम कर रहा हूं, करता रहूंगा। कुछ और काम करूंगा।
दूसरा मुस्लिम चेहरा लाया गया है कि वो ज्यादा काम करेगा और अच्छी बात यह होगी कि बड़ों का अपने काम में उपयोग करेगा अच्छी बात है। अगर कोई ऐसे लोगों को लेकर चलता है तो अच्छा रहेगा।