ब्रेकिंग:

लखनऊ: यूपीआरटीओयू ने दिया स्नातक में एडमिशन का एक और मौका

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने स्नातक में प्रवेश सत्र जुलाई 2020-21 के प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 दिसंबर कर दिया है। यह जानकारी देते हुए प्रवेश प्रभारी डॉ. ज्ञान प्रकाश यादव ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 की वजह से उत्पन्न असाधारण परिस्थितियों के कारण प्रदेश के अलग-अलग अध्ययन केंद्रों पर छात्रों की ओर से अभी तक प्रवेश न ले पाने के कारण एक बार प्रवेश तिथि को और आगे बढ़ाया गया है। प्रदेश के सभी क्षेत्रीय केंद्रों से संबद्ध अध्ययन केंद्रों पर अब 15 दिसंबर तक प्रवेश की सुविधा प्रदान की जाएगी।

विभिन्न अध्ययन केंद्र समन्वयक एवं छात्रों की मांग पर लोकप्रिय कार्यक्रमों में प्रवेश सुविधा का लाभ देने के लिए कुलपति प्रोफेसर कामेश्वर नाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई वहीं प्रवक्ता डॉ प्रभात चंद्र मिश्र ने बताया कि प्रदेश के प्रयागराज, अयोध्या, लखनऊ, बरेली, आगरा, मेरठ, कानपुर वाराणसी, झांसी, नोएडा, आजमगढ़ तथा गोरखपुर समेत क्षेत्रीय केंद्रों से संबद्ध 1100 से अधिक अध्ययन केंद्रों पर विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों के प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष में 15 दिसंबर तक प्रवेशार्थी ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे।

ऐसे शिक्षार्थी जिन्होंने अभी तक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में प्रवेश नहीं लिया है, वह भी बिना परीक्षा फल का इंतजार किए अपना प्रवेश सुनिश्चित करा सकते हैं। प्रवेश के इच्छुक छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट व वेब लिंक पर पंजीकरण कराते हुए प्रवेश हेतु चयनित अध्ययन केंद्र के माध्यम से अपना प्रवेश अंतिम रूप से सुनिश्चित कर सकते हैं।

Loading...

Check Also

यूपी एनसीसी वर्ष 1857 में शहीद सैनिकों एवं नागरिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए चलाएगा साइकिल अभियान

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : भारतीय गणतंत्र के 75वें वर्ष में, यूपी एनसीसी निदेशालय …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com