ब्रेकिंग:

लखनऊ मेट्रो कर रहा जरुरतमंदों को भोजन का वितरण

राहुल यादव, लखनऊ। कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के मद्देनजर संपूर्ण देश में लॉक डाउन की स्थिति बरकरार है।देशव्यापी लॉक डाउन का समर्थन करते हुए देश की सभी यातायात सेवाएं लॉक डाउन खत्म होने तक स्थगित कर दी गई है।जिससे देश के कई लोग विशेषकर दिहाड़ी मजदूर जो अपना शहर और राज्य छोड़कर दूसरी जगहों पर रोजगार के कारणों से रह रहे थे, वही फस गए है।लखनऊ में भी ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो अलग-अलग शहरों के हैं और लॉक डाउन के चलते लखनऊ में ही फंस गए हैं.ऐसे में लखनऊ नगर निगम के साथ मिलकर लखनऊ मेट्रो अपने ट्रांसपोर्ट नगर स्थित मेट्रो डिपो से शहर के विभिन्न स्थानों में खाने की आपूर्ति कर रहा है।

लॉक डाउन खत्म होने के बाद यात्री सेवा के लिए तैयार है लखनऊ मेट्रो

उत्तर प्रदेश मेट्रो के प्रबंध निदेशक श्री कुमार केशव ने बताया कि यह खाना ट्रांसपोर्ट नगर स्थित लखनऊ मेट्रो के डिपो की कैंटीन में बनाया और पैक किया जाता है, फिर शहर के विभिन्न रैन बसेरो और अन्य स्थान जहां पर लोगों के रुकने की व्यवस्था की गई है वहां वितरित किया जाता है।

Loading...

Check Also

राजपाल सिंह यादव पैतृक गांव सैफई में पंचतत्व में विलीन

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा जी श्री …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com