अशाेेेक यादव, लखनऊ। चौतरफा विरोध के बीच 1 सितंबर से शुरू हो रही जेईई मेन परीक्षा राजधानी लखनऊ में 8 केंद्रों पर संपन्न होगी। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने सभी केन्द्र व्यवस्थापकों और नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कोविड प्रोटोकाल का पालन कराते हुए परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई जाएं। परीक्षाएं 1 सितंबर से शुरू होकर 6 सितंबर तक चलेंगी।
डीएम ने बताया कि राजधानी में जेईई परीक्षा के लिए कुल 8 और नीट (यूजी) के लिए 72 केन्द्र बनाए गए हैं। लखनऊ में यह परीक्षाएं आगामी रविवार को आयोजित होंगी। लखनऊ में इस बार जेईई परीक्षा में 4500 और नीट में कुल 35,966 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जेईई की परीक्षा दो पालियों में और नीट की परीक्षा एक पाली में सम्पन्न कराई जाएगी।
जिलाधिकारी ने सभी केंद्र व्यवस्थापको को स्पष्ट कहा है कि परीक्षाओं के दौरान कोरोना प्रोटोकाल का उल्लंघन नहीं होना चाहिए। सभी केन्द्रों पर सीसीटीवी क्रियाशील रहने चाहिए। परीक्षा से एक दिन पूर्व ही पूरे परीक्षा केन्द्र परिसर, परीक्षा कक्ष एवं फर्नीचर को सैनिटाइज कर केंद्र को लॉक कर दिया जाए।
प्रत्येक केद्र पर परीक्षार्थी के मोबाइल जमा कराने के लिए लिफाफे रखे जाएं। जिलाधिकारी ने हर परीक्षा केन्द्र पर 200 मास्क उपलब्ध रखने का भी निर्देश दिया है। यह मास्क बिना मास्क वाले परीक्षार्थियों को बेचे जाएंगे। बिना मास्क के किसी भी छात्र को केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।