अशाेक यादव, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक प्रेस कांफ्रेंस की। इस मौके पर जानकारी देते हुए सीएम योगी ने अपनी सरकार के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने सारे वादे पूरे किए हैं। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास हमारी सरकार का मूल मंत्र रहा है।
भाजपा प्रदेश कार्यालय, लखनऊ में आयोजित प्रेस-वार्ता में… https://t.co/e2cZxvXHMW
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 5, 2022
उन्होंने कहा कि हमने अवैध बूचड़खाने बंद किए हैं। बिचौलिये और आढ़ती सिस्टक को खत्म किया है। जातिवाद की राजनीति को खत्म किया है। सीएम ने कहा कि किसानों से एसएसपी पर फसल खरीदी गई है। उन्होंने कहा कि बेटियां की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता रही है। हमारी सरकार ने बिना भेदभाव के विकास किया है।