ब्रेकिंग:

लखनऊ में रक्षा लेखा विभाग स्थापना दिवस का आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ :

रक्षा लेखा विभाग स्थापना दिवस 1 अक्टूबर के अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक ( मध्य कमान) लखनऊ कैंट के प्रेक्षा गृह मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि जे.पी. पाण्डेय, नियंत्रक रक्षा लेखा ( मध्य कमान) लखनऊ ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में एस.के. चौधरी, नियंत्रक क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र, लखनऊ एवं हरिहर मिश्रा एकीकृत वित्तीय सलाहकार उपस्थित रहे।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विभाग के कर्मियों द्वारा काव्य पाठ, गीत तथा नृत्य प्रस्तुत किए गए। विभिन्न खेल प्रतियोगिताओ का भी आयोजन किया गया एवं विजेताओ को पुरुस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि जे.पी. पाण्डेय, नियंत्रक रक्षा लेखा ( मध्य कमान) लखनऊ ने कहा कि हमें रक्षा सेवाओ से संबन्धित वेतन, पेंशन, खरीद एवं भुगतान के अपने लक्ष्यों के प्रति पूर्ण समर्पण की भावना से कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होने रक्षा लेखा विभाग की प्रासंगिकता बनाए रखने हेतु सजगता से कार्य करने का भी आह्वान किया।
समारोह में पुष्कराज भारती, अपर नियंत्रक, पंकज उपाध्याय, संयुक्त नियंत्रक, रंकज प्रकाश सिंह, उप नियंत्रक तथा आर. वी. प्रसाद, सहायक नियंत्रक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अनुपम सिंह ने किया।
Loading...

Check Also

त्यौहारों के लिए तैयार है उत्तर रेलवे का लखनऊ मंडल

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : दीपावली एवं छठ पूजा के दौरान उत्तर रेलवे, लखनऊ …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com