अशाेक यादव, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में डीआईजी चंद्र प्रकाश की पत्नी ने आत्महत्या कर ली है। उन्नाव में तैनात डीआईजी चंद्र प्रकाश की पत्नी ने लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में स्थित आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।लखनऊ में तैनात आईपीएस चारू निगम ने इसकी पुष्टि।
डीआईजी चंद्र प्रकाश की पत्नी पुष्पा 36 साल की थीं। बताया जा रहा है कि पुष्पा घर में फंदे से लटकती मिलीं। उन्हें फंदे से उतारकर उपचार के लिए आनन-फानन में लोहिया अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्नाव में तैनात डीआईजी चंद्र प्रकाश हाथरस गैंगरेप केस की जांच के लिए यूपी सरकार की ओर से गठित किए गए विशेष जांच दल (एसआईटी) के भी सदस्य हैं।