अशाेेेक यादव, लखनऊ। कोरोना काल में जिले में मोहर्रम को शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर राजधानी में पुलिस ने अपनी ओर से पूरी तैयारी कर ली है। मोहर्रम के त्योहार को लेकर पूरे राजधानी लखनऊ में पुलिस अलर्ट है। संवेदनशील स्थानों पर करीब दो हजार पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा पुलिस लाइन में रिजर्व में फोर्स रखी गई है।
लखनऊ के थाना आलमबाग पुलिस ने संवेदनशील एरिया में चप्पे चप्पे पर पैनी नजर बनाए हुई है। एसीपी आलमबाग दिलीप कुमार सिंह सभी थानों को अलर्ट कर दिया है। साथ ही जिले के संवेदनशील थाना क्षेत्र में विशेष चौकसी बरतने के लिए निर्देश दिया है।
एसीपी आलमबाग दिलीप कुमार सिंह ने सभी चौकी प्रभारी को क्षेत्र की सुरक्षा का निर्देश दिया है। क्योंकि इस बार कोरोना संक्रमण काल को लेकर जुलूस, सामूहिक आयोजन आदि पर लगी रोक को लेकर पुलिस विशेष सतर्कता बरती रही है। मोहर्रम पर किसी तरह का विवाद न होने पाए, इसके मद्देनजर संवेदनशील स्थानों और मिश्रित आबादी वाली बस्तियों में फोर्स की तैनाती की गई है।
लखनऊ स्थित थाना आलमबाग क्षेत्र से लेकर तमाम इलाकों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीसीपी मध्य सोमेन वर्मा अपनी मध्य जोन की टीम लगातार सड़को पर उतर के कर निगरानी कर रहे है। डीसीपी मध्य सोमेन वर्मा ने एसीपी आलमबाग दिलीप कुमार सिंह के साथ आलमबाग के गढ़ी कनौरा में कर्बला के पास पुलिस टीम को ब्रीफ किया।
इसके अलावा सभी थानेदार, सीओ, एएसपी अपने-अपने क्षेत्र के मस्जिदों, कर्बला, अखाड़ों के पास फोर्स मुस्तैद रहेगी। खास तौर पर सभी अधिकारियों की नजर संवेदनशील स्थानों पर रहेगी। किसी विशेष परिस्थिति के लिए पुलिस लाइन में आठ गैजटेड अफसर और छह क्यूआरटी रिजर्व रखी गई है। मोहर्रम के त्योहार को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। पूरे जिले में करीब दो हजार पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं।