अशाेक यादव, लखनऊ। आज बसपा सुप्रीमो मायावती और समाजवादी पार्टी ने भाजपा पर यूपी में बढ़ती महंगाई को लेकर हमला बोला। लगातार यूपी में पेट्रोल व डीजल के दामों में बढ़ोतरी से जनता परेशान हो चुकी है। कई शहरों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार हो चुका है। इसी को लेकर मायावती और समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर भाजपा पर हमला बोला है।
बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने बढ़ती हुई महंगाई पर सरकार को घेरा। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि देश के पांच राज्यों में विधान सभा आमचुनाव सम्पन्न होने के बाद अब तक उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में डीजल व पेट्रोल आदि के कई बार दाम बढ़ चुके हैं, जिसकी सीधी मार गरीब एवं मध्यम वर्गो पर पड़ रही है। केन्द्र सरकार इसे कम करने हेतु उचित कदम जरूर उठाये।
समाजवादी पार्टी ने भी पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला है। समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करते हुए कहा कि महंगाई, महंगाई, महंगाई, दिन प्रतिदिन पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाकर सरकार आम आदमी के जख्मों को कुरेद रही है। लगातार नौवें दिन दामों में बढ़ोतरी कर भाजपा ने साबित कर दिया है कि उसे जन सरोकार से नहीं सिर्फ अपनी तिजोरी भरने से मतलब है।