अशाेक यादव, लखनऊ। विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरी बार शपथ लेते ही मुफ्त राशन योजना को आगे बढ़ाने की मंजूरी देंगे। इस संबंध में प्रदेश सरकार द्वारा 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने का प्रस्ताव केंद्र को भेज दिया गया है।
फिलहाल मार्च तक यह योजना लागू थी। अब चुनाव में मुफ्त राशन देने का फायदा मिलने के बाद यह योजना आगे बढ़ाई जा रही है। इस योजना के तहत अंत्योदय परिवार को 35 किलो खाद्यान्न के साथ दाल, खाद्य तेल, एक किलो आयोडाइज्ड नमक भी दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार प्रदेश के 15 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन का वितरण लोकसभा चुनाव तक करने की तैयारी है। प्रदेश में कोरोना काल के दौरान गरीबों को मुफ्त राशन देने की योजना शुरू की गई थी।
पात्र परिवारों को प्रति व्यक्ति 5 किलो खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा। अगर किसी परिवार में 7 सदस्य हैं, तो उसको 35 किलो खाद्यान्न दिया जाएगा। इसमें चावल और गेहूं के साथ एक किलो नमक, तेल और दाल भी शामिल होगी। इससे गरीब परिवारों पर भार कम होगा।
पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट पांच किलो राशन मिलेगा। इसमें तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल शामिल है। वहीं अंत्योदय कार्ड धारक को 35 किलो राशन मिल रहा है। इसमें 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल दिए जाते हैं। साथ ही अब नमक, तेल और दाल भी मिलेगी।लोगों को फ्री राशन की योजना के तहत सरकार को 1200 करोड़ रुपए प्रति माह खर्च करने होंगे।