अशाेक यादव, लखनऊ। पुलिस ने सपा नेता सुमैया राणा को हाउस अरेस्ट कर लिया है। बीजेपी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान के खिलाफ सुमैया राणा प्रदर्शन करने जा रही थी। प्रदर्शन करने से पहले ही पुलिस ने उनके लालबाग आवास पर उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया।
बता दें कि ज्ञानवापी मामले को लेकर बीजेपी नेता नूपुर शर्मा ने कई मुस्लिम संगठनों ने आपत्ति जताई थी। नूपुर शर्मा ने ट्वीट के जरिए कहा था कि वायरल वीडियो एडिटेड है, जिसे एक फैक्ट चेकर ने शेयर किया है। इस वीडियो के शेयर होने के बाद से उन्हें इस्लामिक कट्टरपंथियों से धमकियां मिली हैं।