ब्रेकिंग:

लखनऊ: पुलिस ने अब तक 109 प्रदर्शनकारियों को किया गिरफ्तार, फिलहाल स्थिति कंट्रोल में

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, प्रयागराज व हाथरस समेत कई शहरों में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद जुटी भीड़ ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में भाजपा नेताओं की विवादित टिप्पणी के विरोध में नारेबाजी शुरु कर दी। पुलिस के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने बैनर, पोस्टर के साथ प्रदर्शन किया। इस दौरान कई स्थानों पर पत्थरबाजी और आगजनी भी हुई। इसके अलावा प्रदर्शनकारियों और पुलिस बीच भी झड़प हुई। वहीं अब इस मामले सूबे की योगी सरकार ने सख्त कार्रवाई करते हुये अबतक 109 प्रदर्शनकारियों को किया गिरफ्तार कर लिया है।

उत्तर प्रदेश के एडीजी (कानून व्यवस्था) के मुताबिक विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में आज शाम 7:30 बजे तक कुल 109 गिरफ्तारियां की गई हैं।

  • 38 सहारनपुर
  • 15 प्रयागराज
  • 24 हाथरस
  • 07 मुरादाबाद
  • 02 फिरोजाबाद
  • 23 अम्बेडकरनगर

शांति को खतरे में डालने वालों के साथ होगी सख्ती

एससीएस गृहविभाग अवनीश के अवस्थी ने कहा कि सहारनपुर, प्रयागराज में नमाज के बाद जमा हुए लोगों को मनाने के बाद तितर-बितर किया गया। दूसरे शहरों में शांति कायम रही। शांति को खतरे में डालने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। हम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हैं।

वहीं प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार के मुताबिक कुछ लोगों ने सोशल मीडिया का पर भड़काऊ पोस्ट डाले थे, उनको रिकॉर्ड में लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी धर्म गुरुओं से बैठक में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है। माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों की CCTV द्वारा पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल स्थिति कंट्रोल में

प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार ने कहा है कि पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर सबको अपने- अपने घर भेजा। इसके बाद भी कुछ लोग गलियों में नारेबाजी करते रहें। कुछ पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें आई हैं। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। मौके पर RAF और PAC के जवान मौजूद हैं।

Loading...

Check Also

मुम्बई में एनसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com