अशाेक यादव, लखनऊ। शिक्षक भर्ती में हुई आरक्षण की विसंगति में संशोधन के बाद नियुक्ति न मिलने से नाराज चयनित 6800 आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है, कल परिवर्तन चौक तो आज बेसिक शिक्षा निदेशक के कार्यालय पर चयनित अभ्यर्थी धरना देने पहुंच गए हैं।
सैकड़ों की संख्या में पहुंचे चयनित अभ्यर्थियों ने शिक्षा निदेशक बेसिक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। निशातगंज स्थित शिक्षा निदेशक बेसिक कार्यालय पर धीरे धीरे अभ्यर्थियों का हुजूम बढ़ता जा रहा है।
आपको बता दें कि चयनित अभ्यर्थियों ने कुछ दिन पूर्व ही बड़े आंदोलन की चेतावनी दे दी थी। चयनित अभ्यर्थी 30 मई को विधानसभा का घेराव करने के लिए परिवर्तन चौक पर इकट्ठा हुए थे जिन्हें बाद में पुलिस द्वारा इको गार्डन भेज दिया गया था।
लेकिन आज एक बार फिर अभ्यर्थियों का यह हुजूम निशातगंज स्थित बेसिक शिक्षा निदेशक के कार्यालय पर धरना देने पहुंचा है। अभ्यर्थियों का कहना है की अधिकारियों की लापरवाही से उन्हें नियुक्ति नहीं मिल सकी है। अभ्यर्थी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से नियुक्ति देने की मांग के नारे लगा रहे हैं।