लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के थाना चिनहट अंतर्गत एक ऐसा मामला सामने आया है। जहां एक युवती ने आरोप लगाया है कि उसके साथ नशा देकर गैंगरेप किया गया है। युवती का आरोप है कि उसको उसके दोस्त गुरबाज ने पहले तो अपने रूम पर बुलाया।
उसके बाद अपने दोस्तों के साथ मिलकर बारी बारी से दुष्कर्म करके घटना को अंजाम दिया। वहीं युवती का यह भी आरोप है कि उसके साथ 50000 रुपये स्कूटी भी थी उसको भी उन्होंने लूट लिया है।
यह घटना बीते 16 फरवरी की है जब युवती को उसके दोस्त गुरबाज ने उसको एमिटी यूनिवर्सिटी के पास बुलाया था। युवती उसके कहने पर पहुंची जब उसने इन सारी चीजों का विरोध किया।
तो उसको नशीला पदार्थ देकर जबरन उसके साथ अपने दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप किया और बाद में बाहर से दरवाजा बंद करके भाग गए। किसी तरीके से पीड़िता कमरे से निकली और अपने घर अलीगंज पहुंची और जाकर अपनी मां को आपबीती बताई।
पीड़िता का कहना है कि यह घटना उसके साथ बीते 16 फरवरी को हुई थी। उस समय इस मामले की पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस ने इसको लेकर कोई कार्यवाही नहीं की।
शनिवार को युवती ने दोबारा अपनी गुहार लगाने थाना चिनहट पहुंची। तब जाकर पीड़िता का मुकदमा दर्ज हुआ। मुकदमा दर्ज होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने गुरबाज को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश में जुटी हुई है।