अशाेक यादव, लखनऊ। गर्मी का कहर मार्च के महीने में ही देखने को मिलने लगा है। सुबह की धूप ही अब असहनीय हो रही है। मार्च के दूसरे हफ्ते से ही अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के ऊपर बना हुआ है। वहीं सोमवार को तो अधिकतम तापमान रिकॉर्ड 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य तापमान से 6 डिग्री अधिक है। मार्च में ही जून-जुलाई की गर्मी का एहसास हो रहा है।
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में भी गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है। विभाग ने इस पूरे हफ्ते पारा 40 डिग्री के आसपास बने रहने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग की लखनऊ इकाई के निदेशक जेपी गुप्ता ने कहा कि इस बार मार्च में एक भी पश्चिमी विक्षोभ तैयार नहीं हुआ और न ही अगले एक सप्ताह तक ऐसी कोई संभावना है। ऐसे में गर्मी और बढ़ेगी और पारा 40 डिग्री के भी पार जा सकता है।