अशाेक यादव, लखनऊ। राजधानी के गोमती नदी तट पर स्थित झूलेलाल वाटिका में शनिवार को झूलेलाल जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आरती में हिस्सा लिया।
इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब मैं धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेता हूं तो किसी राजनीतिक मुद्दे या फिर अन्य मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त नहीं करता। उन्होंने भगवान झूलेलाल की जयंती पर सबको शुभकामनाएं भी दीं।
इस दौरान सिंधी समाज ने कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को समाज की तरफ से ज्ञापन सौंपा। उप मुख्यमंत्री को दिए गए ज्ञापन में सिंधी समाज की तरफ से मांग की गई है कि उन्हें अल्पसंख्यक का दर्जा दिया जाए तथा राजधानी में सांस्कृतिक तथा अन्य कार्यक्रम के लिए जमीन की मांग की है। कार्यक्रम में लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया भी उपस्थित रहीं।
बता दें कि गोमती तट पर स्थित झूलेलाल वाटिका में भगवान झूलेलाल की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनायी गई। इस अवसर पर मेले का आयोजन भी किया गया था, जिसमें भारी तादाद में लोग पहुंचे थे।